राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन

शासकीय महाविद्यालय रेहटी ईकाई द्वारा किया गया था आयोजित, विभिन्न गतिविधियों के साथ स्वयं सेवकों ने किए कई सामाजिक कार्य

रेहटी। शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन ग्राम भड़कुल में गौरव दिवस कार्यक्रम के साथ किया गया। एनएसएस के शिविर का शुभारंभ 3 मार्च को किया गया था। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गर्इं। समापन अवसर पर स्वयंसेवकों का सम्मान किया गया।
कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुनीत मालवी ने बताया कि एनएसएस का शिविर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अंजलि गढ़वाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां संचालित की गर्इं। शिविर के प्रथम दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा शिविर के परिसर की साफ-सफाई की गई। अगले दिन सुबह जागरण के साथ शिविर का संचालन हुआ, जिसमें उठ जाग मुसाफिर गीत का आयोजन करते हुए जागरूक किया गया। शिविर के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत, मनोहर लाल माहेश्वरी, गजराज सिंह, राजेंद्र पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, बाल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण, आजादी का अमृत महोत्सव सहित कई बौद्धिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस दौरान अशोक गुप्ता शिक्षक भड़कुल, राकेश कुमार वर्मा प्राध्यापक संस्कृत विवि भोपाल, सृष्टि गुप्ता थाना रेहटी, सविता यदुवंशी शिक्षक भड़कुल सहित हाई स्कूल के प्राचार्य मेहरा जी द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित भी किया गया। शिविर में प्रशिक्षक के रूप में करुणा दायमा राष्ट्रीय एकता शिविर, अभिषेक वर्मा, दीपक इरपाचे उपस्थित रहे। शिविर में शिविर नायक साक्षी साहू, शिविर उप नायक रूपम साहू, शिविर समन्वयक सनी चौहान, महाविद्यालय से डॉ. डाली दुबे, डॉ. ज्योति विश्वकर्मा, डॉ. एकता यादव, डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी, बीनू मल्होत्रा, डॉ निखलेश जैन का भी विशेष योगदान रहा।
इन स्वयंसेवकों का किया गया सम्मान-
नीरज सोलंकी, दीपेश सोनी, आदित्य मालवीय, अतुल यादव, रामकृष्ण कटारे, नीतेश कीर, संदीप पवार, प्रियेश यदुवंशी, अमित हरियाले, रूकमणि चंद्रवंशी, प्रयास लोट, किरण चौहान, अभिषेक मेहरा, गौतम दायमा, आशीष मेहरा, आकाश मालवीय, खुशी वर्मा, डाली दायमा, हर्षिता गोहिया, शिवानी सेन, शिवकुमारी यादव, रानी दायमा।

Exit mobile version