सीहोर। टाउनहाल में सोमवार को कुल छह घंटे के अंदर भाजपा युवा मोर्चा के 82 युवाओं ने अपना खून ब्लड बैंक को दिया। चलित ब्लड बैंक के कुशल डॉक्टरों की निगरानी में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया गया। आयोजित रक्तदान शिविर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा सबसे अधिक यूनिट रक्तदान का रिकार्ड बना दिया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ विधायक सुदेश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार और भाजपा सीहोर मंडल अध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदेश राय ने युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला अस्पताल के पौथालोजिस्ट डॉ पीसी शर्मा और ब्लड बैंक अधिकारी डॉ सुधीर श्रीवास्तव ने युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। डॉक्टरों के द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा सप्ताह का आयोजन कर रहा है। इस कड़ी में रवीन्द्र संस्कृति भवन प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान शिविर के दौरान बड़ी संख्या में रक्तदान करने के लिए युवा मोर्चा कार्यकर्ता पहुंचे और आयोजन को सफल बनाया।