रेहटी। नगर के सर्वसुविधा युक्त भारत अस्पताल में रविवार को नि:शुल्क जांच कैंप का आयोजन किया गया। इसमें नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग ढाई सौ लोगों ने जांचें करवाई। कैंप में भोपाल से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही, जिन्होंने विभिन्न बीमारियों से संबंधित जांच करके मरीजों का इलाज किया। इससे पहले नगर के वरिष्ठ समाजसेवी केके पालीवाल ने कैंप में पधारे सभी डॉक्टरों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत हॉस्पिटल द्वारा यह नेक कार्य किया जा रहा है और इस तरह के कार्य लगातार होते रहना चाहिए। श्री पालीवाल ने अस्पताल के संचालक शिवनारायण चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी और धर्मेंद्र दीवान से कहा कि वे इस तरह के आयोजन लगातार करते रहे। इस मौके पर भारत अस्पताल के संचालकों ने वरिष्ठ समाजसेवी केके पालीवाल का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। भारत अस्पताल के संचालक अशोक चंद्रवंशी ने बताया कि नि:शुल्क जांच शिविर के दौरान ढाई सौ से अधिक लोगों ने अपनी जांचें करवाई और इस दौरान कई लोगों का बीपी, शुगर सहित अन्य प्रकार का टेस्ट भी किया गया। उन्होंने कहा कि भारत अस्पताल का उद्देश्य सभी का बेहतर स्वास्थ्य है और हम इसी दिशा में कार्य कर रहे हैं।
ये विशेषज्ञ डॉक्टर रहे मौजूद-