कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे और ग्रामवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें: सीईओ

सीईओ ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण

सीहोर। जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने जिले की अनेक ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम भाऊखेड़ी, लसूड़िया कांगर, सनकोटा, इटावा खुर्द, पिपलानी एवं तिलाड़िया सहित अनेक गांव का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित ना रहे और ग्रामवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सीईओ श्री सिंह ने ग्रामवासियों से चर्चा कर हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में जानकारी ली।
भ्रमण के दौरान सीईओ हर्ष सिंह ने इछावर तहसील के ग्राम भाऊखेड़ी में मनरेगा पार्क एवं निर्माणधीन सीएलएफ भवन का निरीक्षण किया तथा कार्य को समय-सीमा में पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मछली तालाब एवं पोषण वाटिका का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने देवारण्य उपयोजना का कार्य 2 दिवस के भीतर शुरू करने के निर्देश दिए। सीईओ हर्ष सिंह ने ग्राम पंचायत लसूड़िया कांगर में सामुदायिक पोषण वाटिका विकसित करने के लिए कहा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए खेल मैदान बनाने एवं देवारण्य योजना के तहत औषद्यीय पौधे लगाने के लिए निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान सीईओ ने नसरूल्लागंज तहसील ग्राम सनकोटा, इटावा खुर्द एवं पिपलानी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा कर अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराने की समझाइश दी। इसी क्रम में उन्होंने सीलकंठ में नर्मदा किनारे बनी धर्मशाला परिसर का अवलोकन किया तथा परिसर के चारों ओर बाउंड्रीवॉल बनाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात सीईओ हर्ष सिंह ने ग्राम तिलाड़िया में उद्यानिकी विभाग अंतर्गत किसानों के आम, अमरूद एवं संतरा के बगीचों को निरीक्षण किया।