सीहोर। तहसील चौराहे पर ट्राफिक व्यवस्था में लगी एनएसएस ट्राफिक वालेंटियर्स छात्राओं का पुष्प मालाएं पहनाकर राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व में उत्साहवर्धन किया गया। शहर की ट्राफिक व्यवस्था को संभालने के लिए पु़लिस के लिए द्वारा एनएसएस वालेंटियर्स की ड्यूटी शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाई गई थी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहर का पूरा ट्राफिक अमला हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्राफिक व्यवस्थाओं में लगा हुआ था इन्हीं में हेमलता सूर्यवंशी और शर्मिला सूर्यवंशी की ड्युटी तहसील चौराहा पर लगाई गई थी। मंच के प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान ने कहा की दोनों ने बखूबी व्यवस्था को नियंत्रित किया तो वहीं बाइक पर तीन लोगों के नहीं बैठने और कार में सुरक्षा के लिए सीटबेल्ट बांधने सहित यातायात नियमों के पालन करने की समझाईश भी वाहन चालकों को दी। स्वागत अवसर पर महमूद अली, आफताफ अली,जरीना बी्र राधेश्याम गुप्ता, आलमशमा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।