आदिवासियोें के स्वागत-सत्कार मेें रातभर घूमते रहे अधिकारी-कर्मचारी

देर रात तक बनता रहा नाश्ता औैर भोजन, अधिकारी देखतेे रहे व्यवस्थाएं

सीहोेर। आदिवासियोें के स्वागत, सत्कार मेें जिला प्रशासन का अमला रातभर इधर से उधर घूमता रहा। कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित पुलिस के आला अधिकारी भी व्यवस्थाओं में जुटे रहे। देर रात आदिवासियोें के लिए भोजन के पैैकेट एवं नाश्ता तैयार होता रहा। इधर जिले में भी कई जगह आदिवासियों ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती मनाई औैर रैलियां निकालकर पारंपरिक डांस किया।
राजधानी के जंबूरी मैैदान में आयोजित हुए आदिवासी गौरव दिवस में शामिल होने के लिए खंडवा, धार और बड़वानी के लोगों का सीहोेर जिले में आगमन पर भव्य स्वागत हुआ और उन पर अधिकारियों ने फूलों की बरसा की। इसके बाद जिला एवं पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागोें का अमला रातभर उनकी सेवा में जुटा रहा। जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी रातभर आदिवासी मेहमानों के लिए भोजन औैर नाश्ता बनवातेे रहे। जनजातीय कार्यविभाग केे वरिष्ठ अधिकारी भी रातभर व्यवस्थाओें में जुटेे रहे। वे जहां-जहां आदिवासियोें कोे ठहराया गया हर जगह विजिट करते रहे, ताकि उन्हें कोई परेशानियां न होे। यहां बता देें कि धार, खंडवा औैर बड़वानी के करीब 22 हजार मेेहमानों के ठहरने की व्यवस्था सीहोेर जिला प्रशासन द्वारा की गई थी। इनकेे लिए जगह-जगह बिस्तर एवं भोजन, नाश्तेे की व्यवस्थाएं की गईं थीं।
सुबह से पंचायतोें में लगी बसेें-
राजधानी के जंबूरी मैैदान पर आयोजित कार्यक्रम मेें शामिल होने के लिए जिलेभर से करीब 12 हजार आदिवासियों को ले जाने का लक्ष्य तय किया गया था। इसके लिए सभी विकासखंडों के अधिकारियों, कर्मचारियोें को जिम्मेदारियां सौैंपी गईं थी। हर विकासखंड सेे 2-2 हजार लोगोें कोे ले जाया गया। इसके लिए सुबह सेे ही हर पंचायत मेें गाड़ियां लगवा दी गईं। कई पंचायतों में तोे रात कोे ही गाड़ियां आकर खड़ी हो गईं। पंचायत सचिवों को जिम्मेेदारियां दी गईं थी कि वे लोगोें कोे घरोें सेे निकालकर बसों में बैैठाएं औैर उन्हें अपनी पंचायत सेे रवाना करें।
जिले में मनाया गया आदिवासी गौरव दिवस-
आदिवासी गौरव दिवस का मुख्य आयोजन तोे राजधानी के जंबूरी मैदान में था, लेकिन जिले के कई हिस्सों में आदिवासियों नेे गौरव दिवस मनाया। रेहटी तहसील के आदिवासी लोगों ने भी रेहटी नगर मेें रैली निकालकर अपना पारंपरिक डांस किया। इसी तरह जिले के अन्य आदिवासी क्षेत्रोें में भी लोगों ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई और उनकी पूजा-अर्चना की।
संभागायुक्त ने दिया सभी को धन्यवाद-
संभागायुक्त गुलशन बामरा ने सोमवार को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुए भगवान बिरसा मुण्डा जयंती पर गौरव दिवस समारोह की सफलता के लिए संभाग के जनजातीय भाई-बहनों, आमजन, जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, सहित सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों और मीडिया के साथियों द्वारा दिए गए सहयोग पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। संभागायुक्त श्री बामरा ने कहा है कि आप सभी के सहयोग से 15 नवम्बर 2021 भगवान बिरसा मुण्डा के जन्म दिन पर आयोजित गौरव दिवस समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों, सभी विभागों के नोडल अधिकारियों, जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और मीडिया के साथियों द्वारा दिए गए योगदान के लिए सभी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हुए हृदय से धन्यवाद दिया है।