सीहोर आगमन पर कमलनाथ का राजीव गुजराती के नेतृत्व में हुआ प्रभावी स्वागत

सीहोर। सीहोर आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का प्रभावी स्वागत हुआ। इस अवसर पर स्थानीय इंदौर नाके पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया। ढोल, आतिशबाजी, पुष्प वर्षा के साथ कमलनाथ का सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता राजीव गुजराती ने कमलनाथ को भगवान चिंतामन गणेश जी का चित्र भेट किया। स्वागत के पश्चात युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एक प्रभावी वाहन रैली निकालकर सभा स्थल पहुंचे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता शमीम अहमद, ब्रजेश पटेल, मुन्नवर खान, गजराज परमार, अभिषेक त्यागी, अनिल परमार, कपिल गौर, महेंद्र पाटीदार, हरिओम सिसोदिया, मनीष मेवाड़ा, नायाब खान, यश यादव, शुभम सक्सेना, तनिश त्यागी, अनुभव सेन, सोनू विश्वकर्मा, शुर्यांश जादोन्न, राज खरे, केशव यादव, शुभम मालवीय, शुयश प्रताप सिंह, विनीत त्यागी, हरिओम वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।