सीहोर। शनिवार को शहर में देश-विदेश के कईं वरिष्ठ और युवा लेखकों का कुंभ लगेगा। इसको लेकर आयोजक ढींगरा फैमिली फाउंडेशन और शिवना प्रकाशन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दरअसल ढींगरा फैमिली फाउंडेशन और शिवना प्रकाशन विभिन्न विधाओं के साहित्यकारों का हर साल सम्मान समारोह करता है। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों को सम्मानित किया जाता है। यह आयोजन पहली बार शहर में होने जा रहा है। साहित्यकारों के साथ आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता यशपाल शर्मा, आईसेक्ट के कुलाधिपति संतोष चौबे, पर्यावरणविद् एवं कार्यकारी अध्यक्ष नर्मदा संरक्षण न्यास अमृता राय, कथाकार एवं उपन्यासकार गीताश्री मौजूद रहेंगी।
साहित्यकारों से रूबरू होंगी बालिकाएं-
ढींगरा फैमिली फाउंडेशन अमेरिका के द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बालिकाओं को निःशुल्क कंप्यूटर सिखाया जाता है। ढींगरा फैमिली फाउंडेशन के द्वारा बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बस स्टैंड स्थित टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। पीसी लैब आष्टा संचालक सुरेंद्र ठाकुर और सीहोर केंद्र प्रभारी सनी गोस्वामी ने बताया कि दोनों केंद्रों पर कुल मिलाकर 500 बालिकाएं अध्ययनरत हैं। जिन्हें बालिका सशक्तिकरण विषय पर कार्यशाला में आईसेक्ट ग्रुप के चेयरमेन सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कथाकार एवं उपन्यासकार गीताश्री, पर्यावरणविद् कार्यकारी अध्यक्ष नर्मदा संरक्षण न्यास अमृता राय संबोधित करेंगे।