आंवलीघाट पर आज से श्रीमद देवी भागवत महापुराण का आयोजन

गुरूदेव दत्तकुटी तीर्थ क्षेत्र मेें 7 दिनों तक बहेगी दिव्य ज्ञान की गंगा, कराया जाएगा कोरोना गाडइ लाइन के नियमोें का पालन

रेहटी। तहसील के पावन आंवलीघाट तट स्थित गुरूदेव दत्तकुटी तीर्थ क्षेत्र में शुक्रवार से श्रीमद देवी भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। 7 दिनों तक चलने वाले इस दिव्य ज्ञान यज्ञ मेें कथावाचक पुराण मधुप अर्जुनराम जी शास्त्री कान्हाजी महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। यहां बता दें कि प्रत्येक वर्ष दत्तात्रेय जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य मेें गुरूदेव दत्तकुटी तीर्थ क्षेत्र में कथा का आयोजन किया जाता है।
महंत स्वामी जमनागिरी जी महाराज गुरूदेव दत्तकुटी तीर्थ क्षेत्र ने बताया कि इस वर्ष दत्तात्रेय जयंती महोत्सव केे उपलब्ध में 10 दिसंबर से श्रीमद देवी भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन घट स्थापना, गणेश पूजन के साथ श्रीमद देवी भागवत महापुराण की शुरूआत होगी। महंत स्वामी जमनागिरी जी महाराज ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कथा का वाचन होगा। कथा की पूर्णाहूति 18 दिसंबर को की जाएगी। इस दिन यहां पर भंडारे का आयोजन भी होगा। उन्होंने बताया कि कथा मेें कोरोना गाइड लाइन का पालन कराया जाएगा, ताकि यहां आने वाले भक्त पूरी तरह सेे सुरक्षित रहे। कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी तीर्थ क्षेत्र आंवलीघाट के सहयोग से कराया जा रहा है।