कोरोना से प्रभावित तोे हो रहे, लेकिन जान नहीं जा रही, इसलिए लोग भी बेपरवाह

मंगलवार को लिए गए कोरोना के 1384 सेंपलों में से 228 पॉजीटिव, बुधवार को लिए गए 1271 सेंपल

सीहोर-रेहटी। इस बार कोरोना वायरस से प्रभावित तो लोग बड़ी संख्या में हो रहे हैं, लेकिन लोगों की जानें नहीं जा रही है। इसके कारण कोरोना वायरस को लोग हल्के में लेकर बेपरवाह भी हो रहे हैं। हालांकि कोरोना पॉजीटिव लोगों की संख्या लगातार सामने आ रही है। मंगलवार को लिए गए जिलेभर से 1384 सेंपलों में से 228 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बुधवार को भी जिलेभर से 1271 लोगों के सेंपल लिए गए हैं। इनमें सीहोर से 198, श्यामपुर से 222, नसरूल्लागंज से 354, आष्टा से 244, बुधनी से 118 और इछावर विकासखंड से 135 लोगों के सेंपल लिए गए हैं। जिलेभर से अब तक कोरोना वायरस के कारण 123 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10058 लोग ठीक होकर घर पहुंचे हैं।
कलेक्टर सहित 3995 लोगों ने लगवाया कोविड टीका-
जिले में टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने भी बूस्टर डोज लगवाया। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बूस्टर डोज लगवाने के बाद सभी फ्रंट वर्करों से अपील की है कि वे भी अपना बूस्टर डोज लगवाएं। इधर 3995 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। टीकाकरण के लिए जिले में कुल 185 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए। आष्टा में 914, बुधनी में 510, इछावर में 464, नसरूल्लागंज में 969, श्यामपुर में 757 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 381 नागरिकों का टीकाकरण किया किया गया।

Exit mobile version