कायाकल्प अवार्ड में पीएचसी वीरपुर डेम को मिला प्रथम स्थान

कायाकल्प अवार्ड में पीएचसी वीरपुर डेम को मिला प्रथम स्थान

सीहोर। कायाकल्प अवार्ड में इस वर्ष भी सीहोर जिले की संस्थाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिले की 15 स्वास्थ्य संस्थाओं को अवार्ड के लिए चयनित किया गया है, जिसमें पीएचसी वीरपुर डेम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। चयनित संस्थाओं के प्रभारियों तथा समस्त स्टॉफ को कलेक्टर तथा जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष चंद्र मोहन ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया तथा सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार मांझी ने बधाई दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डेहरिया ने जानकारी दी कि कायाकल्प अवार्ड के अंतर्गत जिला चिकित्सालय को 3 लाख रुपए, पीएचसी वीरपुर डेम को 2 लाख रुपए पीएचसी अमलाहा, दिवडिया तथा कोठरी को 50-50 हजार रुपए तथा शेष संस्थाओं को 1-1 लाख रुपए की राशि अवार्ड के तौर पर प्रदान की जाएगी। कायाकल्प अभियान के अंतर्गत केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त दल द्वारा थेमेटिक एरिया का असिस्मेंट, अपकीप, सफाई-सुरक्षा, स्वच्छता, बॉयोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, सपोर्ट सर्विस, ईको फ्रेंडली सर्विसेस इत्यादि का ध्यान रखते हुए सूक्ष्म असिस्मेंट किया जाता है। कायाकल्प अभियान के तहत अवार्ड के लिए जिला चिकित्सालय सीहोर, सिविल अस्पताल आष्टा, सीएचसी श्यामपुर, सीएचसी जावर, सीएचसी बिलकिसगंज, सीएचसी लाड़कुई, सीएचसी रेहटी, पीएचसी वीरपुर डेम, पीएचसी दिवडिया, पीएचसी अमलाहा, पीएचसी कोठरी, यूपीएचसी आष्टा, यूपीएचसी सीहोर तथा संजीवनी क्लीनिक सीहोर को चयनित किया गया है।

Exit mobile version