न्यायालय प्रांगण में किया गया वृक्षारोपण

आष्टा। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के निर्देशन में वंदना त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आष्टा द्वारा 12 अगस्त 2023 को न्यायालय प्रांगण, आष्टा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें श्रीमती त्रिपाठी द्वारा पौधारोपण किया गया और कहा गया कि अन्य प्राणियों द्वारा उत्सर्जित कार्बन डाई ऑक्साइड को अवशोषित करते हैं इसके परिणाम स्वरूप हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। वृक्षारोपण से ही पर्यावरण को सुंदर और स्वच्छ रखा जा सकता है। पर्यावरण को संरक्षित करना हर नागरिक का कर्तव्य है और उसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाना एवं रखना हमारा कर्तव्य है। वृक्षारोपण को बढ़ावा देना भी बहुत आवश्यक है।