विश्व पर्यावरण दिवस पर पॉवरमेेक कंपनी नेे किया पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर पॉवरमेेक कंपनी नेे किया पौधरोपण

रेहटी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पॉवरमेक प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा पौधरोपण किया गया। पौधरोेपण का कार्यक्रम नकटीतलाई-जहाजपुरा रोड पर किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रजाति के पौैधे लगाए गए। कंपनी के जिला मैनेजर मल्किार्जुन ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधेेरोपण किया गया। पॉवरमेक प्रोजेक्ट लिमिटेेड द्वारा समय-समय पर सीएसआर केे तहत सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जाता रहा है। कंपनी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम अब तक किए गए हैं, जिनमें सफाई अभियान, नर्मदा सफाई अभियान सहित कई अन्य प्रमुख कार्यक्रमोें में भी अपनी भागीदारी निभाई गई। पौधरोपण कार्यक्र्रम में पॉवरमेेक प्रोजेक्ट लिमिटेड के जनरल मैनेजर विनोद कुमार सहित जिला मैनेजर मल्किार्जुन, सीएसआर के मुकेेश शर्मा, प्रभाकरजी, अनिल सोलंकी, किशोेरजी, पारूल शर्मा, आशुुतोेष शर्मा, पंकज दाहिमा, सत्यम कीर, संजेेश तिवारी औैर लखन नागर भी विशेेष रूप से मौजूद रहे।

Exit mobile version