पॉवरमेक ने लगवाया रेहटी तहसील कार्यालय में वॉटर कूलर, मिलेगा ठंडा पानी

पॉवरमेक ने लगवाया रेहटी तहसील कार्यालय में वॉटर कूलर, मिलेगा ठंडा पानी

रेहटी। तहसील कार्यालय में आने वाले लोगों को अब पीने के लिए ठंडा पानी मिल सकेगा। दरअसल पॉवरमेक प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा तहसील कार्यालय में वाटरकूलर लगवाया गया है, ताकि यहां आने वाले लोगों को ठंडा पानी मिल सके। तहसील कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में लोग अपने कार्यों के लिए आते हैं। पॉवरमेक प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्वों के निवर्हन हेतु सीएसआर के तहत सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। पिछले दिनों पावरमेक प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान लगभग 500 यूनिट ब्लड रेडक्रॉस सोसायटी को दिया गया था। अब सीएसआर के तहत रेहटी तहसील कार्यालय में वाटर कूलर लगवाया गया है, ताकि यहां आने वाले लोग ठंडा पानी पी सकें। रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी की उपस्थिति में कंपनी के सीहोर जिला प्रमुख मल्किार्जुन, सीएसआर प्रमुख विनोद कुमार, किशोरजी, अनिल सोलंकी, जितेंद्र यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय में वाटरकूलर लगवाया। इस नेक कार्य के लिए तहसीलदार ने भी पावरमेक प्रोजेक्ट लिमिटेड के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

Exit mobile version