पॉवरमेक कंपनी ने बांटी बच्चों को पानी की बोतलें

सीएसआर के तहत लगातार करती है कंपनी सामाजिक सरोकार के कार्य

रेहटी। पॉवरमेक कंपनी द्वारा सामाजिक सरोकार की जिम्मेदारियों के तहत लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने गांव जहाजपुरा में बच्चों को पानी की बोतलों का वितरण किया। बच्चों ने बांटलें पाकर खुशी जताई।
पॉवरमेक कंपनी द्वारा जिले में रेत खनन का कार्य किया जा रहा है। कंपनी ने जहां जिले से अवैध रेत कारोबार पर लगाम लगाई है, वहीं कंपनी द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन भी किया जा रहा है। कंपनी लगातार सेवा से जुड़े कार्यों को करती रही है। समय-समय पर बच्चों को पुस्तकें, कॉपी, बैग सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। इसी तरह स्वच्छता अभियान को लेकर भी कंपनी द्वारा अभियान चलाकर गांव, शहरों को साफ किया जाता है। पिछले दिनों पॉवरमेक कंपनी ने सलकनपुर स्थित मां बिजासनधाम में सफाई अभियान चलाया था। इसी तरह मां नर्मदा में भी पड़ी गंदगी को कंपनी द्वारा अभियान चलाकर साफ किया गया है। जहाजपुरा में सोमवार को सीएसआर के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को पानी की बोतलों का वितरण किया गया। इस दौरान मल्लिका अर्जुन, किशोर गुरु, विनोद जी, अनिल सोलंकी मुकेशजी, सिद्धार्थजी, तेजराम गौर, आदित्य सहित कंपनी के कर्मचारी व स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।

Exit mobile version