पीपीसीए ने यंग स्टार को सात विकेट से हराया

बीएसआई मैदान पर खेली जा रही टी-20 लीग सीजन-2 क्रिकेट प्रतियोगिता

सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर जारी स्वर्गीय मथुरा प्रसाद केसरिया की स्मृति में जिला क्रिकेट एसोसिएशन और बीएसआई हेल्थ एंड स्पोट्र्स के तत्वाधान में टी-20 लीग सीजन-2 क्रिकेट प्रतियोगिता में विस्फोटक बल्लेबाज मोहनिश त्रिवेदी की मात्र 32 गेंद पर शानदार 54 रन की अद्र्धशतकीय पारी की बदौलत एक तरफा मुकाबले में पीपीसीए ने यंग स्टार को सात विकेट से शिकस्त दी है।
रविवार को खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यंग स्टार टीम की शुरूआत खराब रही, तेज गेंदबाज अभिषेक परसाई ने रशीद को अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर शून्य पर आउट किया, इसके बाद स्पिनर आशीष शर्मा ने क्रीज पर आए अजय को मात्र एक रन के स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया। कसी हुई गेंदबाजी के कारण यंग स्टार टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 94 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी। इमसें शहीद ने 29 रन, आजाद ने 17 रन, रमन 13 रन और विक्की ने 11 रन की पारी खेली। इधर पीपीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक परसाई और मानस ने दो-दो विकेट एवं सिद्धु नाविक-आशीष शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपीसीए ने तीन विकेट खोकर यह मैच आसानी से जीत लिया। इसमें मोहनिश ने 54 रन, आशीष शर्मा 18 रन और सचिन कीर ने 15 रन की पारी खेली। मैच के दौरान खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए यूरो सर्जन डॉ. देवेन्द्र धाकड़, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री भगवान सिंह, डॉ केशव राठौर राणा उदय हॉस्पिटल के संचालक समाज सेवी डॉ. तपस्या आर्य, लखन मेवाड़ा, सुनील शाक्य, सचिन जोशी और रोहित साहू ने आज के मैन आफ द मैच का पुरस्कार पीपीसीए के मोहनिश त्रिवेदी को दिया।