अभ्यास इतना करो कि परीक्षा से जरा भी डर नहीं लगे: कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर

अभ्यास इतना करो कि परीक्षा से जरा भी डर नहीं लगे: कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर

सीहोर। जिला मुख्यालय स्थित लाइब्रेरी में सीहोर जिले के यूपीएससी एवं एमपीपीएससी तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि सिलेबस के अनुसार अभ्यास इतना करो कि परीक्षा से जरा भी डर नहीं लगे।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि सफलता हासिल करनी है, तो कठिन परिश्रम करना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता के लिए मॉक टेस्ट देते रहे और मूल्यांकन करें। यदि टेस्ट में पिछले कट ऑफ से कम अंक आ रहे हैं तो कमजोर टॉपिक को मजबूत करे। यह सदैव स्मरण रहे कि कोई भी परीक्षा अंतिम नहीं होती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि यदि आपको लगता है कि कुछ टॉपिक पढ़ाउं तो मैं जरूर पढाऊंगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान आदर्श परिवार के शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर की पहल पर आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहयोग से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की निःशुल्क कोचिंग नगरपालिका लाइब्रेरी में संचालित की जा रही है।

Exit mobile version