
सीहोर। नगर का एकमात्र अग्रणी चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय इस समय कई समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि महाविद्यालय की कई समस्याओं को लेकर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मांग पत्र सौंपा गया है। इस मांग पत्र में कॉलेज के रिक्त पदों की पूर्ति, अतिथि शिक्षकों का वेतनमान सहित अन्य समस्याएं गिनार्इं गई हैं। इसके अलावा कॉलेज में गर्ल्स छात्रावास की समस्या से भी सांसद को अवगत कराया गया। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर कॉलेज के वार्षिक स्रेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने के लिए सीहोर आर्इं थीं।
सौंपा मांग पत्र-
चन्द्रशेखर आजाद कॉलेज की जनभागीदारी समिति में सांसद प्रतिनिधि एवं सीहोर भाजपा मंडल मंत्री आशुतोष त्यागी ने विभिन्न कर्मियों और समस्याओं से अवगत कराते हुए महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं विद्यार्थी हितैशी मांगों को लेकर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मांग पत्र सौंपा है।
नहीं पहुंचे विशेष अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि-
पुष्प गुच्छ भेंटकर किया स्वागत-
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का कॉलेज प्राचार्या डॉ. उर्मिला सलूजा, सीहोर भाजपा मंडल अध्यक्ष युवा नेता प्रिंस राठौर, विधानसभा सांसद प्रतिनिधि प्रदीप वशिष्ठ, कॉलेज की जनभागीदारी समिति में सांसद प्रतिनिधि एवं सीहोर भाजपा मंडल में नगर मंत्री आशुतोष त्यागी ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिंह भेंटकर स्वागत कर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी, एनएसएस के छात्र- छात्राओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न विधाओं कलाओं मेंं विभिन्न मंचों पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथितियों ने प्रशंसा पत्र और पदक देकर सम्मिानित किया।