लाड़कुई में हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

लाड़कुई। सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय लाड़कुई में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में फिट इंडिया मिशन के तहत व्याख्यान एवं शपथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर चंद्रलेखा सांखला ने की। मुख्य वक्ता डॉ. भंवर सिंह पलिया एवं विशेष अतिथि शिंपी मौर्या, डॉ महेश मालवीय थे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी डॉक्टर कैलाश मालवीय ने किया। मुख्य वक्ता डॉ. भंवर सिंह पलिया ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य से बढ़कर कोई धन नहीं है। हमें नियमित व्यायाम करना चाहिए। कार्यक्रम के पश्चात प्राचार्य डॉ. चंद्रलेखा सांखला द्वारा शपथ दिलाई गए। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवक सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Exit mobile version