अन्नोत्सव कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को किया खाद्यान्न वितरित

अन्नोत्सव कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को किया खाद्यान्न वितरित

सीहोर। जिले भर में आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खाद्यान्न वितरित किया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत एक रुपए किलो का खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। अन्नोत्सव कार्यक्रम के तहत लीलाखाड़ी में इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, दोराहा में सीहोर विधायक सुदेश राय एवं डाबरी में आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय की उपस्थिति में हितग्राहियों को राशन वितरित किया गया।
दोराहा में आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम में सीहोर विधायक सुदेश राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रदेश की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना संक्रमण काल के दौरान रोज कमाने खाने वालों को बड़ी मदद देते हुए पांच माह का राशन प्रदान करने की स्कीम लागू की गई थी, जिसे अब पुन: अप्रैल से सितम्बर 2022 तक पात्रता धारी खाद्यान्न हितग्राहियों के लिए खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि तथा जिला आपूर्ति अधिकारी शिवकुमार तिवारी उपस्थित थे।