बुदनी के नवनियुक्त एसडीएम का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

बुदनी के नवनियुक्त एसडीएम का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

रेहटी। बुदनी के नवनियुक्त एसडीएम राधेश्याम बघेल का रेहटी नगर परिषद कार्यालय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत-सत्कार किया। इस दौरान एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शहर के विकास एवं यहां चल रहे कार्यों की जानकारी ली।
राधेश्याम बघेल को हाल ही में बुदनी का एसडीएम बनाया गया है। पिछले दिनों उन्होंने रेहटी नगर परिषद पहुंचकर यहां के प्रशासक का कार्यभार संभाला था। इसके बाद उन्होंने गुरूवार को नगर परिषद कार्यालय में रेहटी के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में नगर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चाएं हुर्इं तो वहीं आगामी कार्ययोजना को लेकर भी विषय रखे गए। इस दौरान बताया गया कि नगर को स्मार्टसिटी भी बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई है। इसको लेकर भी कार्ययोजना तय होनी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय समस्याओं से भी एसडीएम राधेश्याम बघेल को अवगत कराया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नगर परिषद के ब्रांड एम्बेसडर रामगोपाल टेलर, भाजपा के सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, वरिष्ठ नेता अनार सिंह चौहान, राजेंद्र पटेल, मनोहरलाल माहेश्वरी, भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम का फूल-माला पहनाकर स्वागत भी किया। इस मौके पर नगर परिषद रेहटी के सीएमओ वैभव देशमुख, शेर सिंह राजपूत, दिलीप गुप्ता, जीवन सिंह चौहान, जगदीश चौहान सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।