लसुड़िया धाकड़ में भी मनाई गई रविदास जयंती

सीहोर। सीहोर विधानसभा के ग्राम लसुड़िया धाकड़ में जय भीम संघ समिति के अध्यक्ष गेंदा लाल सूर्यवंशी के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती का प्रकाश उत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जय भीम संघ समिति की ओर से भीमराव अंबेडकर एवं बहुजन महापुरूषों के विचारों पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कमलेश दोहरे ने ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट बड़ा सब संग बसे रैदास रहे प्रसन्न’ का अर्थ बताते हुए कहा कि प्रस्तुत पद में रविदास जी समाज के सभी वर्ग के लोगों के प्रति समान भाव से हितकारी एवं सुखी राज्य की कामना करते हैं। कवि संत रैदास इस पद के माध्यम से समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए चाहें वह छोटा हो या बड़ा एक ऐसे राज्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर जय भीम संघ समिति के अध्यक्ष गेंदा लाल सूर्यवंशी, लीला किशन सूर्यवंशी, राजेश सूर्यवंशी, लखन सूर्यवंशी, बबलू सूर्यवंशी, धर्मराज सूर्यवंशी, बलवान सूर्यवंशी, महेश सूर्यवंशी सरपंच लसूड़िया धाकड़, ज्ञान सिंह महाराज, संजय सूर्यवंशी, अखिलेश सूर्यवंशी, प्रेम सूर्यवंशी, हीरालाल राजपुरोहित खेलवाल, कांशीराम सूर्यवंशी, संतोष पार्वती, सचिन कटारिया, देवराज घनशोदा, आनंद सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

Exit mobile version