पंचायतों में पुनः लागू करें प्रधान व्यवस्था

सरपंच एकता कल्याण संघ ने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन, पंचायत चुनाव निरस्त होने के बाद उठी मांग

सीहोर। प्रदेश में पंचायत चुनाव निरस्त होने के बाद सीहोर जिले में फिर से पंचायतों में प्रधान व्यवस्था लागू करने की मांग उठी है। इसको लेकर सरपंच एकता कल्याण संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान के नाम से विधायक सुदेश राय को ज्ञापन सौंपा है। इसमें मांग की है कि जिले की पंचायतों में प्रधान व्यवस्था लागू की जाए।
पंचायत चुनावों की घोषणा के साथ ही पंचायतों से प्रधान व्यवस्था समाप्त हो गई थी। जिले में तीन चरणों में चुनाव संपन्न होना था। पहले एवं दूसरे चरण की सभी तैयारियां भी हो गईं थी, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों को निरस्त कर दिया। इसके बाद अब फिर से पंचायतोें में प्रधान व्यवस्था को लागू करने की मांग उठी है। इस संबंध में सरपंच एकता कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष ऐलम सिंह दांगी ने बताया कि विगत 4 दिसंबर को मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना एवं चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से संपूर्ण मध्यप्रदेश में ग्राम का विकास कार्य रूक गया है। बहुत सारे कार्य आचार संहिता से पहले प्रारंभ हुए थे और उनकी राशि पूर्ण तरीके से आहरण नहीं हुई थी। उक्त कार्यों को लेकर सरपंच और सचिव असमंजस की स्थिति में हैं। ग्राम के विकास में प्रधान की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अधोसंरचना, जल संरक्षण, स्वच्छता आदि कार्यों के निर्देश मिल थे। इसकेे बाद बीच में मध्यप्रदेश शासन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों और सचिवों के ट्रांसफर होने से कार्यों में अवरोध पैदा हुआ है।