सीहोर। जिले में कोरोना पॉजीटिव लोगों में तेजी से रिकवरी हो रही है। यही कारण है कि रविवार को भी 260 लोग रिकवर होकर अपने घरों को पहुंचे हैं। इधर रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 86 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, जबकि 586 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। कोरोना की तीसरी लहर का असर तो है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण लोगों का मृत्य दर बेहद कम रहा। यही कारण है कि अब प्रशासन ने भी सभी तरह की ढील दे दी है। शादियों में भी मेहमानों की लिमिट खत्म कर दी गई है। हालांकि अब भी कोरोना पॉजीटिव लोग निकल रहे हैं, लेकिन तेजी से रिकवर भी हो रहे हैं। रविवार को सीहोर नगरीय क्षेत्र में मात्र 17 लोक संक्रमित मिले हैं, जबकि आष्टा विकासखंड में 14, श्यामपुर में 8, नसरूल्लागंज विकासखंड में 14, बुदनी विकासखंड में 16 और इछावर क्षेत्र से 17 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।
यहां से इतने लिए सेंपल-
रविवार को जिलेभर से 586 सेंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। सीहोर नगरीय क्षेत्र से 161, श्यामपुर क्षेत्र से 35, नसरूल्लागंज क्षेत्र से 152, आष्टा से 84, बुदनी से 104 और इछावर से 50 सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।