रेहटी : शांति समिति की बैठक में हुई त्यौहारों को लेकर चर्चा

रेहटी। होली, रंगपंचमी सहित आगामी त्यौहारों को लेकर रेहटी के थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें त्यौहारों को लेकर चर्चा की गई। रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि होली के दौरान नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा गस्ती की जाए। बैठक में नगर के वरिष्ठ जनों द्वारा होली को लेकर कई तरह के सुझाव भी दिए गए। इस दौरान बताया गया कि रेहटी नगर में होली टेकरा सहित कई अन्य स्थानों पर भी होलिका दहन किया जाता है। होली के दिन लोग ऐसे घरों में जाकर गुलाल लगाते हैं, जहां पर कोई गमी हो जाती है। वरिष्ठजनों ने बताया कि नगर में रंगपंचमी के दिन जुलूस निकाला जाता है एवं रंग पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली रंग पंचमी के दिन व्यवस्थाएं बनाने को लेकर भी नागरिकों द्वारा शांति समिति की बैठक में सुझाव दिए गए। शांति समिति की बैठक में तहसीलदार केएल तिलवारी, रेहटी नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, नगर के वरिष्ठ नागरिक केके पालीवाल, रामगोपाल टेलर, आसाराम यादव, अनार सिंह चौहान, मनोहरलाल माहेश्वरी, भगवत सिंह ठाकुर, बनवीर सिंह चंद्रवंशी, स्वरूप सिंह यादव, जुगल किशोर सिसोदिया, राजेश सिंह राजपूत, प्रेम गुप्ता, उप निरीक्षक कमलेश चौहान, विजय सिंह बैंस सहित बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Exit mobile version