रेहटी नगर परिषद द्वारा सफ़ाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य, योजना एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

रेहटी। नगर परिषद रेहटी द्वारा नगर के स्वच्छता व्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले सफ़ाई मित्रों की स्वास्थ्य देखभाल, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ाव तथा स्वच्छ सर्वेक्षण के मानकों अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान करने के उदेश्य से “इंडियन स्वच्छता लीग 2.0” और स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत पहल संस्था की सहभागिता से विशेष शिविर का आयोजन बागवान गार्डन परिसर में किया गया। इसमें चिकित्सकों द्वारा सफ़ाई मित्रों का शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें त्वचा रोग, क्षय रोग, आँखों से संबधित रोग, टीकाकरण तथा समान्य रोगों को लेकर सफ़ाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही दवाइयाँ भी वितरित की गई। शिविर में सफ़ाई मित्रों को सफ़ाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के अनुरूप सुरक्षा उपकरणों के उपयोग हेतु भी प्रशिक्षित किया गया। भारत सरकार तथा मध्यप्रदेश शासन की ज़न कल्याणकारी योजनाओं जैसे लाड़ली बहना योजना, अटल पेंशन योजना जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री ज़न आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मिशन इन्द्रधनुष, सुरक्षा बीमा, ज़नधन, स्वनिधि योजनाओं की जानकारी दी गई एवं पंजीयन की दिशा में भी कार्य किया गया। आयोजन में विशेष रूप से पधारे स्वच्छ भारत मिशन मिशन टीम सदस्य पीआईयू सुबोध कार्निक के अनुसार सफ़ाई मित्र अपने स्वस्थ्य व कार्य समय में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे तथा शासन की योजनाओं का लाभ अवश्य लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र मीना पटेल द्वारा की गई। उनके अनुसार स्वच्छता ही सेवा को साकार रूप देने में सफ़ाई मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान है और निकाय उनके कल्याण के दिशा में सतत रूप से प्रयास करती रहेगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिलीप गुप्ता के अनुसार सफ़ाई मित्रों को आगे भी ऐसे आयोजन के माध्यम से प्रशिक्षण व स्वास्थ्य लाभ दिलाने हेतु प्रयास किया जाता रहेगा। इस दौरान पार्षदों में नंदकिशोर सैनी, पुरुषोत्तम मंगतानी, स्वच्छता नोडल अधिकारी बलराम कुशवाहा, डाॅ रामनाथ धुसिया, डाॅ मनीष पटेल, सफ़ाई दरोगा धर्मेंद्र मारोठिया, मनीष घावरी, नवीन परमार, सुमित चौहान एवं बड़ी संख्या में सफ़ाई मित्र उपस्थित रहे।