
रेहटी। नगर के भारत हॉस्पिटल में नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनारायण साहू, अनार सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा एवं दिवाकर वर्मा द्वारा किया गया। कैंप में मुख्य रूप डॉ. तन्मय शाह एवं डॉ. अनुप्रिया हजेला शाह हजेला हॉस्पिटल भोपाल भी मौजूद रहे। भारत हॉस्पिटल के संचालक अशोक कुमार चंद्रवंशी, धर्मेंद्र दीवान, दीपक कुमार चंद्रवंशी ने बताया की कैंप में हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी (नाक, कान, गला) रोग विशेषज्ञों द्वारा लगभग 50 लोगों का नि: शुल्क चैकअप किया गया। इस दौरान जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराई गर्इं। संचालकों ने बताया कि हॉस्पिटल में एक्स-रे मशीन, ओटी एवं आईसीयू की व्यवस्था भी है। इसके अलावा अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा भी समय-समय पर विजिट की जाती है। हमारी कोशिश है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को सर्वसुविधाएं मिले, ताकि उन्हें इलाज के लिए कहीं बाहर न जाना पड़े। नि:शुल्क कैंप के अवसर पर मनोज मालवीय, धर्मेंद्र चौहान, सतीश चौहान, रितु नागर, हरदीप यादव, पूजा गौर, प्राची चौहान, तनु चौहान, ज्योति सेंदिया सहित अन्य हॉस्पिटल स्टॉफ भी मौजूद रहा।