सीहोर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का आयोजन गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सीहोर के पुलिस लाईन स्थित ग्राउंड पर झंडावंदन किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया। मुख्यमंत्री इंदौर में आयोजित समारोह में शामिल हुए थे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीहोर जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, विधायक सुदेश राय, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, एडीएम गुंजा सनोवर सहित अन्य अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस की सीहोर वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी हैं।
इन्हें मिला बेहतर कार्य करने का पुरस्कार-
– मदन इवने थाना प्रभारी जावर
– शैलेन्द्र सिह तोमर थाना प्रभारी अहमदपुर
– राजू मखोड, उपनिरी चौकी प्रभारी सलकनपुर थाना रेहटी
– सृष्टि गुप्ता, उप निरीक्षक, थाना रेहटी
– सुश्री कंचन सिंह, थाना प्रभारी नसरुल्लागंज
– पूजा सिंह राजपूत, उप निरीक्षक
– अवनीश मौर्य चौकी प्रभारी अमलाहा थाना आष्टा।
इनके अलावा जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ उप निरीक्षक, पुलिसकर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया। आयोजित समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को भी प्रभारी मंत्री ने शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
लोकतंत्र सेनानियों का भी किया सम्मान-