
सीहोर। नगर के क्रिसेंट रिसोर्ट में 26 नवंबर को शादी समारोह से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने सोने के जेबर, मोबाइल फोन सहित नगदी बरामद करके चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार इसी वर्ष 26 नवंबर को क्रिसेंट रिसोर्ट एंड क्लब में बत्रा परिवार की शादी का आयोजन था। इसमें परिवार की एक महिला का बैग, जिसमें सोने के जेबर, मोबाइल फोन तथा नगद रूपए थे उसे अज्ञात बदमाशों ने गायब कर दिया था। इस मामले में थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। चोरी की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक अर्चना अहीर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली नलिन बुधौलिया के नेतृत्व में एक दल का गठन किया था।
पांच लाख का था सामान-
अवैध शराब जप्त-
थाना नसरुल्लागंज पुलिस ने साई पैलेस के सामने ग्राम रुजनखेड़ी से एक आरोपी को अवैध रूप से 10 लीटर कच्ची शराब तथा ग्राम निम्नागांव रोड नसरुल्लागंज से एक आरोपी को अवैध रूप से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित गिरतार कर आबकारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्रवाई की है। थाना रेहटी पुलिस ने डब्बू के ढाबे के पास ग्राम आंवलीघाट रेहटी से एक आरोपी को अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया है। थाना इछावर पुलिस ने ग्राम विसनखेड़ी से एक आरोपी को अवैध रूप से 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
अमानत में खयानत का मामला दर्ज-
थाना आष्टा अंतर्गत एक व्यापारी की दुकान से 184 क्विंटल 90 किलो गेहूं का आटा कीमती 5 लाख 23 हजार 500 रूपए का ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचजी-6467 में भरकर ट्रक को चेन्नई के लिए रवाना किया था। उक्त ट्रक चेन्नई नहीं पहुंचने पर थाना आष्टा में फरियादी मनोज जैन निवासी बुधवारा आष्टा की रिपोर्ट पर 2 आरोपियों के विरूद्ध अमानत में खयानत का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।