पत्रकार दिनेश रघुवंशी के भाई का दुःखद निधन

रेहटी। महेश रघुवंशी के ज्येष्ठ पुत्र एवं पत्रकार दिनेश रघुवंशी के बड़े भाई कमलेश रघुवंशी (45) का गुरूवार कोे दुःखद निधन हो गया। हृदयगति रूकने से उनका निधन हुआ। अचानक तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरोें ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे रेहटी की मंडलोई कॉलोनी में निवासरत थे। उनके निधन से क्षेेत्र में दुख की लहर दौैड़ गई। निधन की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग उनके निवास पर पहुंचे। इसके बाद आंवलीघाट नर्मदा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। स्व. कमलेश रघुवंशी की अंतिम यात्रा में नगर के प्रबुद्धजन, राजनीतिक क्षेत्र सेे जुड़े लोग, पत्रकार सहित बड़ी संख्या मेें नगरवासी शामिल हुए। सभी ने नम आंखोें सेे उन्हें अंतिम विदाई दी एवं भगवान से श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।