उप सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित करने कार्यक्रम निर्धारित

सीहोर। ग्राम पंचायत, जनपद और जिला पंचायत के पंच, सरपंच, सदस्यों के निर्वाचन की तिथि से 15 दिन की कालावधि के भीतर उपसरपंच, अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित करने का प्रावधान है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपसरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
आयोग द्वारा जारी निदेर्शानुसार ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण का सम्मिलन 24 जुलाई 2022 को, दूसरे चरण का सम्मिलन 25 जुलाई 2022 को एवं तीसरे चरण का सम्मिलन 26 जुलाई 2022 को आयोजित किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण का सम्मिलन 27 जुलाई 2022 को एवं दूसरे चरण का सम्मिलन 28 जुलाई 2022 को आयोजित किया गया है। जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन 29 जुलाई 2022 को आयोजित किया गया है।

Exit mobile version