सीएम राइज स्कूल आष्टा में हुआ स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम

आष्टा। स्कूल चलें हम अभियान 2023 का राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री के आतिथ्य में डॉ. भीमराव अम्बेडकर सीएम राइज विद्यालय गुलाना जिला शाजापुर मप्र में संपन्न हुआ। इसका सीधा प्रसारण सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उमावि आष्टा में भी विद्यालय के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को दिखाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राइज विद्यालय म.प्र. शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास होगा। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि बच्चों को भयमुक्त वातावरण मिलें, जिससे वह नियमित स्कूल आकर तनावमुक्त रहकर अध्ययन कर सकें। जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान ने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। संस्था के प्राचार्य सितवत खान द्वारा बताया गया कि स्कूल चलें हम अभियान 2023 के तहत 17 जुलाई से 19 जुलाई तक भविष्य से भेंट कार्यक्रम भी सभी शासकीय शालाओं में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यालय के पूर्व छात्र, खिलाड़ी एवं विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सतीश वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विष्णुप्रसाद पंवार, असमा खानम, विष्णु प्रसाद धाकड़, अंत्येश धारवां, सम्राट ढोके, पदमा परमार, आरती विश्वकर्मा, पवन कुमार राया, जितेन्द्र मेवाड़े, धर्मेन्द्र मेवाड़ा, निहायत मंसूरी, अमिता सोनी, नमीता लोवंशी, रघुवीर सिंह, गौतम चौरसिया, प्रीति शर्मा, अंजू क्षत्रि, डॉ. जितेन्द्र आर्य, भूपेन्द्र शिंदे, जितेन्द्र धनवाल, लीला भिलाला, मोनिका जैन, नेहा अंसारी, मनोज कुमार करमोदिया, डॉ. दीक्षा खंडेलवाल, मो. इमरान, विनय कुमार तिवारी, सपना यादव, तेजपाल सिंह, अभिलाषा श्रीवादी, वीरेन्द्र सिंह, राम सिंह, नीता जैन, रामेश्वर दामड़िया, विजय हाटेकर, निर्मलदास बैरागी, दिनेश गहरवाल, गौरीशंकर मालवीय, हुकुमचंद, शशि बिंजवा, ज्योति मंडलोई, ज्योति चौहान, अनिल पटेल, डी.एस. मांडवा, कमलेश कुमार वर्मा, मुकुंद सिंह बरोड़िया, एस.के. सिंगारिया, राजेश राठौर आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version