सीहोर। मंगलवार को एसडीएम ने एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से स्थिति के बारे में जानकारी ली।
राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी बृजेश सक्सेना ने मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी परियोजना अधिकारी भूपेन्द्र अहिरवार ने बताया कि मंगलवार को एकीकृत बाल विकास परियोजना सीहोर शहरी अंतर्गत वार्ड नंबर 22 की आंगनबाड़ी इंद्रानगर प्रथम को एसडीएम सक्सेना द्वारा एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी अंतर्गत गोद लिया गया है। एसडीएम सक्सेना द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिए कुर्सियां प्रदाय की गई थी, उनके द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से होने वाली असुविधा की जानकारी लेते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र को सुदृढ़ बनाने के लिए केन्द्र की पुताई, फर्श की मरम्मत, अलमारी पानी फिल्टर, तार फेसिंग करवाने हेतु जिम्मेदारी ली गई।
मंगलवार को केंद्र में दर्ज बच्चे, योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की स्थिति और भवन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के बाद एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया। बता दें प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति सुदृढ़ करने और समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस अभियान का शुरूआत की गई है। कार्यक्रम में एसडीएम बृजेश सक्सेना, शहरी क्षेत्र के पटवारी नवनीत चौरसिया, प्रभारी परियोजना अधिकारी भूपेन्द्र अहिरवार, सेक्टर सुपर वाइजर सीमा शर्मा, संतोष राठौर, कार्यकर्ता रेखा राठौर सहित हितग्राही महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।