Sehore News : दलित से मारपीट का मामला: महिला कॉन्स्टेबल सस्पेंड, डायल 100 के ड्राइवर सहित 3 पर मामल दर्ज

दर्जन भर युवकों ने देर रात शराब के लिए हजार रुपए मांगे, नहीं देने पर ढाबा संचालक को पीटा, चार गंभीर घायल

सीहोर। जिले के शेखपुरा गांव में पिछले दिनों जातीय उत्पीड़न का मामला सामने आया था। यहां एक दलित बुजुर्ग को कुछ ग्रामीणों और डायल 100 गाड़ी के ड्राइवर ने पीट दिया था। पिटाई के बाद बुजुर्ग ने कलेक्टर और एसपी को इस बात की शिकायत कर दी थी। एसपी मयंक अवस्थी ने मामले पर एक्शन लेते हुए डायल 100 की महिला आरक्षक मंजेश मीना को निलंबित कर दिया। मंडी थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुमसार 53 साल के भैरो सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल को वह गांव में एक चाय की दुकान पर चाय पीने गया था। वहां पहले से बैठे हरिचरण गौर और सुरेश गोस्वामी के पास जाकर वह बैठ गया। दोनों ने भैरो सिंह पर जाति सूचक टिप्पणी की। बताया गया है कि तभी किसी ने डायल 100 को फोन कर बुला लिया। डायल 100 के ड्राइवर ने बुजुर्ग को डंडे से पीट दिया। शिकायत के बाद हरिचरण गौर, सुरेश गोस्वामी और डायल 100 के ड्राइवर पवन वर्मा पर अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम की धारा और मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया। गाड़ी के ड्राइवर को भी बर्खास्त कर दिया गया। मामले में एसपी मयंक अवस्थी ने जांच के निर्देश दिए हैं।

दर्जन भर युवकों ने देर रात शराब के लिए हजार रुपए मांगे, नहीं देने पर ढाबा संचालक को पीटा, चार गंभीर घायल : 
लसुड़िया गांव के पास इंदौर-भोपाल हाईवे पर बने महाकाल ढाबे पर रात दो 2 बजे 12 से ज्यादा लोगों ने मारपीट की। हमले में ढाबा संचालक रामस्वरूप परमार समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कोतवाली थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी मिली है कि आरोपियों ने ढाबा मैनेजर से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। नहीं देने पर उसे पीट दिया गया। गत दिवस देर रात 2 बजे महाकाल ढाबे पर हीरापुर गांव से अभिषेक, बमुलिया निवासी ओमदीप, सतीष पटेल और उसके साथी आए। युवकों ने आते ही मैनेजर रामस्वरूप परमार से शराब पीने के लिए एक हजार रुपए मांगे। रामस्वरुप ने रुपए देने से मना किया तो युवक गाली-गलौज करने लगा। उन्होंने डंडों से भी पीटा। हमले में रामस्वरुप के लड़के अभिषेक, भतीजा जितेन्द्र व बबलेश ने बीच-बचाव किया। रामस्वरूप को आंख, सिर और कंधे में, अभिषेक के सिर, जितेन्द्र के सिर, हाथ और आंख में गंभीर चोंट आई है। वहीं बबलेश के पैर की तो हड्डी फ्रैक्चर हो गई। पड़ोसी ढाबा संचालक ने सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version