Sehore News : रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टापेज हेतु मानव अधिकार मंच ने सौंपा ज्ञापन

सीहोर। राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व में मंगलवार को रेलवे मंडल जनरल मैनेजर मुम्बई के नाम ज्ञापन में मांग की गई है कि कोरोना काल से रुकी हुई ट्रेनों का सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टापेज कराया जाए एवं सीहोर रेलवे स्टेशन पर सर्वसुविधा युक्त शौचालय निर्माण कराए जाने के साथ ही बोगी नंबर स्क्रीन लगाएं जाए। नौशाद खान ने ज्ञापन में कहा कि सीहोर जिले के यात्रियों की विकट समस्या का निराकरण करते हुए प्रयागराज- डॉ. अम्बेडकर नगर, इंदौर-पटना, इंदौर -हावड़ा, अहमदाबाद-गौरखपुर ट्रेनों को सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टापेज कराने के साथ ही कोरोना काल से रूकी हुई दो ट्रेने ओवर नाईट जबलपुर-इंदौर, इंदौर-भोपाल इंटरसिटी का पुनः सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टापेज हो। ज्ञापन देने वालों में मंच के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान, जिला प्रवक्ता सेवा यादव, समाजसेवी शरद मोदी, अजहर बाबा, अकरम कुरैशी, साजिद पठान, अनोखी लाल सूर्यवंशी, राहुल भाई आष्टा, सलीम भाई साइकिल वाले, मुल्लाजी, सेलू, शैलेंद्र, राजेश लोवानिया, जगदीश मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में मंच के सदस्य व नागरिकगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version