
रेहटी। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सीहोर नेे यूथ कनेक्ट अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता मेें जहां युवाओं ने अपनी प्रतिभाएं दिखाईं तोे वहीं वे अगले चरण के लिए तैैयारियोें में जुटे। भाजयुमो सीहोर के उपाध्यक्ष एवं बुदनी विधानसभा के प्रभारी चेतन पटेल के नेतृत्व में आयोजित हुई इस भाषण प्रतियोगिता में विधानसभा के सभी सातोें मंडलों के पदाधिकारी,
चुनावी तैयारियोें कोे लेकर भाजपा ने अपने सभी मोेर्चों कोे जिम्मेदारियां सौंपी हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा समय मैदान में तैैनात रहें। इसी को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि मालवीय एवं भाजयुमोे जिला सीहोर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में विभिन्न आयोजनों की तैयारियां की जा रही हैं। इन कार्यक्रमोें कोे लेकर पार्टी नेे विधानसभा के प्रभारी बनाए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के बुदनी विधानसभा की जिम्मेदारी युवा नेता एवं भाजयुमो केे जिला उपाध्यक्ष चेतन पटेल को सौंपी गई है। यूथ कनेक्ट अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर चेतन पटेल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवा इन प्रतियोगिताओें में हिस्सा लें, ताकि वे अपनी प्रतिभाएं सार्वजनिक मंच पर दिखा सकें औैर उन्हें आगे मौका मिले। युवा मोेर्चा को पार्टी नेतृत्व में जिम्मेदारियां सौैंपी हैं