Sehore News : भाजयुमो के यूथ कनेक्ट अभियान के तहत हुई भाषण प्रतियोगिता, युवाओं ने दिखाई प्रतिभाएं

- अभियान के बुदनी विधानसभा के प्रभारी एवं युवा मोेर्चा के उपाध्यक्ष चेतन पटेल के नेतृत्व में हुआ आयोजन

रेहटी। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सीहोर नेे यूथ कनेक्ट अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता मेें जहां युवाओं ने अपनी प्रतिभाएं दिखाईं तोे वहीं वे अगले चरण के लिए तैैयारियोें में जुटे। भाजयुमो सीहोर के उपाध्यक्ष एवं बुदनी विधानसभा के प्रभारी चेतन पटेल के नेतृत्व में आयोजित हुई इस भाषण प्रतियोगिता में विधानसभा के सभी सातोें मंडलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं युवा उपस्थित रहे। इस दौरान 35 युवाओं का चयन जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यहां बता देें कि भाजयुमोे ने विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तय की है, जिसमें से 15 मई से 22 मई तक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में बुदनी विधानसभा मेें इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
चुनावी तैयारियोें कोे लेकर भाजपा ने अपने सभी मोेर्चों कोे जिम्मेदारियां सौंपी हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा समय मैदान में तैैनात रहें। इसी को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि मालवीय एवं भाजयुमोे जिला सीहोर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में विभिन्न आयोजनों की तैयारियां की जा रही हैं। इन कार्यक्रमोें कोे लेकर पार्टी नेे विधानसभा के प्रभारी बनाए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के बुदनी विधानसभा की जिम्मेदारी युवा नेता एवं भाजयुमो केे जिला उपाध्यक्ष चेतन पटेल को सौंपी गई है। यूथ कनेक्ट अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर चेतन पटेल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवा इन प्रतियोगिताओें में हिस्सा लें, ताकि वे अपनी प्रतिभाएं सार्वजनिक मंच पर दिखा सकें औैर उन्हें आगे मौका मिले। युवा मोेर्चा को पार्टी नेतृत्व में जिम्मेदारियां सौैंपी हैं और सभी को मिलकर इन जिम्मेदारियोें को पूरा करना है। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दीं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यूथ कनेेक्ट अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता, सोशल मीडिया कैम्पेन एवं युवा सम्मेलनों का आयोजन किया जाना है। इसके लिए अलग-अलग चरण तय किए गए हैं। भाषण प्रतियोगिता में युवाओं की हौसलाअफजाई करने के लिए वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता गुरुप्रसाद शर्मा सहित अनिल जैन, बसंत दुबे, मारुति शिशिर, राजेश लखेरा, कपिल खंडेलवाल, अजय पालीवाल, आशीष शर्मा, अमित मीणा, बुदनी विधानसभा के सह प्रभारी शक्ति सिंह चैहान, बसंत अग्रवाल, अर्जुन मीना, रजनीश यादव, भरत चैहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version