Sehore News : पानी कनेक्शन मिला अवैध तो होगी सख्त कार्रवाई : प्रिंस राठौर

सीहोर। शहर में अवैध पानी कनेक्शन का इस्तेमाल करने वालों की अब खैर नहीं है। अगर जल कनेक्शन नियमित नहीं कराया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। इसके लिए नगर पालिका सभाकक्ष में मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था, इस मौके पर नगर पालिका के सीएमओ योगेन्द्र पटेल, जल सभापति संतोष शाक्य पार्षद, जल प्रदाय प्रभारी विजय कोली, जीवन सिंह के अलावा पार्षद राजेश मांझी और नरेन्द्र राजपूत आदि शामिल थे। जिसमें तय किया गया है कि आने वाले दिनों में जल संकट की स्थिति को देखते हुए अभी से सख्त कदम उठाने होंगे, जिससे आम जनता को जल संकट का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए अवैध कनेक्शधारकों पर कार्रवाई करने आदि पर निर्णय लिया गया और एक टीम का गठन भी किया गया है। टीम द्वारा अवैध कनेक्शनधारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं नगर पालिका कनेक्शन काटने में आने वाला पूरा खर्चा वसूल करेगी।
नगर पालिका सीएमओ श्री पटेल का कहना है कि नगर पालिका अफसर अब ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगे जो अवैध रूप से नगर पालिका के पानी का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए पालिका की जलप्रदाय के कर्मचारियों की टीम का गठन किया गया है। टीम के सदस्य ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगे। अवैध कनेक्शन काटे जाने के साथ सख्त कार्रवाई भी कराई जाएगी। कनेक्शन काटने में आने वाला खर्चा भी वसूला जाएगा। अवैध कनेक्शन धारकों के खिलाफ अभियान जल्द शुरू होगा। जो लोग अवैध रूप से पानी कनेक्शन लिए हुए हैं।

Exit mobile version