सीहोर : कोरोना पॉजीटिव की संख्या शून्य हुई, लेकिन अब भी एक्टिव मामले 9

- कोरोना के खिलाफ सख्ती आई काम, लेकिन फिर भी खतरा बरकरार है

सीहोर। सीहोर जिले में कोरोना के खिलाफ की गई सख्ती का असर रहा कि जिले में अब कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या शून्य हो गई है, लेकिन अब भी जिलेभर में कोरोना के एक्टिव मामले 9 बचे हुए हैं। गुरूवार को आई रिपोर्ट में एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव नहीं पाया गया। हालांकि फिर भी लोगों को कोरोना गाईड लाइन का पालन करना होगा, क्योंकि खतरा अब भी बरकरार है।
कोरोना वायरस का खतरा देश-दुनिया में लगातार मंडरा रहा है। चीन में तो ऐसी स्थिति हो गई है कि वहां के चार बड़े शहरों में लॉकडाउन करना पड़ा। इसी तरह देश के भी कई हिस्सों में कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन मध्यप्रदेश सहित सीहोर जिले में कोरोना पॉजीटिव मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। यही कारण है कि सीहोर जिले में अब कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या भी शून्य पहुंच गई है। हालांकि इसके बाद भी लगातार लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। गुरूवार को जिलेभर से 396 सैंपल संग्रहित किए गए हैं। इनमें से सीहोर से 106, श्यामपुर से 100, नसरूल्लागंज से 25, आष्टा से 83, बुदनी से 48 और इछावर से 34 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।