
सुमित शर्मा, सीहोर।
सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा शुरू की गई ई-जनसुनवाई दूरदराज के लोगों के लिए बेहद कारगर साबित हो रही है। यही कारण है कि अब उन्हें शिकायत करने एवं उसके निराकरण के लिए सीहोर मुख्यालय पर नहीं आना पड़ रहा है। इसके लिए उन्हें
जिलेभर में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई की जाती है। जनसुनवाई में शिकायतकर्ताओं को जिला मुख्यालय पर आकर शिकायत करनी पड़ती है और उसके निराकरण के लिए भी उन्हें यहीं आना पड़ता है। कलेक्टर कार्यालय सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी ऐसी ही व्यवस्था थी, लेकिन पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा ई-जनसुनवाई की शुरूआत की गई। इसके लिए जिले के सभी थानों को आॅनलाइन जोड़ा गया और फिर शिकायतकर्ताओं एवं संबंधित थाना प्रभारी से बात करके शिकायत का निराकरण कराया जा रहा है। पुलिस की ई-जनसुनवाई से लोगों को राहत मिली है और वे अपने संबंधित थाने में जाकर ई-जनसुनवाई के माध्यम से अपनी शिकायत का निराकरण करवा पा रहे हैं। पहले उन्हें जिला मुख्यालय पर आकर ही शिकायत से संबंधित अपनी बातें पुलिस अधीक्षक के सामने रखनी पड़ती थी, लेकिन अब उनके आने-जाने का समय एवं पैसा दोनों बच रहे हैं।
21 शिकायतों का हुआ निराकरण-
एसपी मयंक अवस्थी द्वारा मंगलवार को 21 शिकायतों का निराकरण किया गया। इस दौरान थाना रेहटी की भी एक शिकायत थी, जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने थाना प्रभारी अरविंद कुमरे एवं एसडीओपी बुदनी प्रकाश मिश्रा को शीघ्र निराकरण एवं घटनास्थल जाकर अनावेदकों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए। एक अन्य शिकायत थाना दोराहा से थी। इस प्रकरण में शिकायतकर्ता द्वारा अपने पति के विरुद्ध शिकायत की गई थी, जिस संबंध में पुलिस द्वारा दंपत्ति को थाना स्तर पर समुचित समझाइश दी गई। शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होना बताया। इसी प्रकार थाना आष्टा सहित अन्य थानों की शिकायतों का भी ई-जनसुनवाई के माध्यम से निराकरण किया गया।
रेहटी थाने में हुई शांति समिति की बैठक-