सीहोर: नागिन ने 12 साल के बच्चे को डसकर ले लिया नाग का बदला

- सीहोर जिले के जोशीपुर गांव का है मामला,

सीहोर। किसी नाग को मारने पर नागिन द्वारा बदला लेने के मामले अब तक फिल्मों मेें जरूर देखेे हैं, लेेकिन सीहोर जिले मेें ऐसा मामला सच में भी सामने आया है, जहां पर एक नागिन ने नाग को मारने का बदला 12 साल के बच्चे को डसकर ले लिया। हालांकि इस घटना के बाद परिजनोें ने नागिन को भी मार डाला। मामला जिले के बुदनी तहसील स्थित जोशीपुर गांव का है।
जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के जोशीपुर गांव में बीते दिन किशोरीलाल मांझी के घर में एक सांप निकला। सांप काफी बड़ा बताया जा रहा है। इस सांप को किशोरीलाल एवं उनके भाई ने मिलकर मार डाला और घर के पीछे झांड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद करीब 15 घंटेे के बाद एक अन्य सांप ने किशोेरीलाल मांझी के 12 वर्षीय पुत्र रोहित (छोटू) को रात में लगभग 3 बजे डस लिया। सांप के काटनेे सेे रोहित जोर से चिल्लाया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी घर वाले जाग गए। इसी बीच घर वालों ने दूसरे सांप को भी मार डाला औैर रोहित की झांड़-फूंक कराई। झांड़-फूंक कराने के बाद घर वाले उसे रात में ही होशंगाबाद स्थित सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने देखा और कुछ देर रखने के बाद घरवालों कोे सलाह दी कि वे उसे भोपाल लेकर जाएं। इसके बाद घर वाले उसे भोपाल के लिए लेकर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत होे गई। बच्चे की पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह स्नेक बाइट बताई गई है। उसका पूरा शरीर और नाखून नीले पड़ गए थे।