सीहोर की बेटी डॉ. फरहत खान त्वचा रोग विशेषज्ञ को मिला गोल्ड मेडल

सीहोर। सीहोर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनीस खान निदान हॉस्पिटल के डायरेक्टर की बेटी जो कि महाराष्ट्र मुम्बई से एमडी डर्मारोलोजिस्ट का कोर्स कर रही थी। वर्तमान में डॉ. फरहत एम्स हास्पिटल भोपाल में पदस्थ हैं। साथ ही डीएनबी भी पूर्ण कर चुकी है। विगत् सप्ताह नासिक, महाराष्ट्र मेडिकल साइंस विश्वविद्यालय के एक भव्य आयोजन में महाराष्ट्र राज्य में अपने विभाग के महिला विंग में पूरे प्रदेश में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त कर सीहोर ही नहीं मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। ज्ञात रहे कि एमबीबीएस परीक्षा के दौरान भी डॉ. फरहत खान प्रतिवर्ष बरकतुल्लाह युनिवर्सिटी के टॉप फाइव में रही है और नीट पीजी के परीक्षा परिणाम में देश में 489 रेंक प्राप्त कर मुंबई के टोपीकला मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल में प्रवेश मिला था। उक्त मेडिकल कालेज में भी प्रथम बार किसी मेडिकल विद्यार्थी को गोल्ड मेडल मिला है। डॉ. फरहत की छोटी बहन डॉ. निदा खान शंकर नेत्रालय चैन्नई में एमएस करने के पश्चात रेटीना व यूवी में सुपर स्पेशलिटी में दो वर्ष का कोर्स कर रही है। डॉ. फरहत खान की इस उपलब्धि पर सीहोर के सभी चिकित्सकगणों, गणमान्य नागरिकों तथा ईष्ट मित्रों ने बधाई संदेश प्रेषित कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।