
सीहोर। जिला चिकित्सालय में पदस्थ रहे स्वर्गीय कमलेश मालवीय के स्वर्गवास उपरांत से ही उनकी धर्मपत्नि अनीता मालवीय की प्रेरणा से उनके पुत्र अम्बर मालवीय हर वर्ष उनकी पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। इसी कड़ी में 16 जून 2022 को उनके परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी अखलेश राय के साथ उपस्थित युवाओं एवं परिजनों ने स्व. कमलेश मालवीय के चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको याद किया। रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम उनकी सुपुत्री करिश्मा मालवीय सहित अनेक युवतियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के अलावा राजकुमार जायसवाल रिंकू सहित 92 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, डॉ.आनन्द शर्मा, डॉ. नवीन मेहर, डॉ. सीबी सिसोदिया, पंकज गुप्ता, हरीश मोटवानी, मोहन रैकवार, राजेश मांझी, अमित विश्वकर्मा, इरफान खान, रीना मालवीय, पलक मालवीय, पवन मालवीय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।