सीहोर। अग्रवाल पंचायती भवन में फाग उत्सव मनाया गया। फागोत्सव कार्यक्रम सेन महिला मंडल और बहुरानी ग्रुप ने आयोजित किया। कार्यक्रम में महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम में अबीर गुलाल से होली खेली। वहीं एक दूसरे को होली पर्व की बधाई देकर उत्सव मनाया। सेन महिला मंडल और बहु रानी ग्रुप द्वारा अग्रवाल पंचायती में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बहुरानियों के साथ ही सांस ने भी फाग उत्सव में हिस्सा लिया। इस दौरान एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। वहीं महिलाओं ने बाल रूप राधा-कृष्ण की परिधान में आए बच्चों के साथ जमकर होली खेली। कार्यक्रम में भोपाल से छाया परमार भी शामिल हुईं। उन्होंने भी फाग उत्सव मनाया। इस मौके पर हेमा मालिनी अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, निकिता बंसल, रानी, रानू संतोष, मंजू अग्रवाल, मंजू भारतीय, तारा अग्रवाल, टिन्नी, सपना, मयूरी, ऋतु, रुचिता, ममता पितलिया, अमिता अरोरा, पम्मी, शशी विजयवर्गीय, पुष्पा सोनी, राजू पालीवाल, उमा, मीना जयपुरिया, मधु अग्रवाल आदि महिलाएं कार्यक्रम में मौजूद थीं।