रेहटी। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं यदुवंशी, जादम महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छीराम यादव ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए समाज के प्रतिनिधियोें के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान से भेंटकर समाज की विभिन्न मांगोें कोे लेकर एक ज्ञापन पत्र सौैंपा। ज्ञापन पत्र में मध्यप्रदेश में यदुवंशी/जादम समाज को पिछड़ा वर्ग की सूची में 74वें नंबर पर रखा गया हैै, लेेकिन केंद्र की पिछड़ा वर्ग की सूची में यदुवंशी/जादम समाज को शामिल नहीं किया गया है। अब समाज केे प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री सेे भेंट कर केंद्र की सूची में भी शामिल कराने का आग्रह किया है। इसकेे अलावा कई अन्य प्रमुख मांगें भी थीं, जिनको लेकर भी समाजजनोें ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान ने प्रतिनिधिमंडल का आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों का यह पत्र वे केंद्र सरकार कोे भेजेंगेे औैर शीघ्र ही उनकी मांग का निराकरण करानेे का प्रयास भी करेेंगे। इस मौके पर गौरीशंकर यादव, रामराज यादव, नरेंद्र यादव, राधेश्याम यादव, सुरेश यादव सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौैजूद रहे।