सीहोर। भारत रत्न एवं महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर सेवादल कांग्रेस द्वारा श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर ने कहा कि लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश आहत है। आज संगीत के एक युग का अंत हो गया। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डॉ अनीस खान ने कहा कि लता जी ने तेरह वर्ष की उम्र में गाने की शुरूआत की थी। उनके द्वारा तीस भाषाओं में बीस हजार से भी अधिक गाने गाए हैं। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश राय द्वारा भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की गई। इस दौरान जिला सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, पूर्व नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता पवन राठौर, प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रीतम दयाल चौरसिया, राजाराम बड़े भाई, सीहोर शहर सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल टिमरई, पिक्की वर्मा, पन्नालाल खंगराले, रामचरण मालवीय, राजेंद्र नागर, पंकज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।