शत-प्रतिशत हो टीकाकरण, इसके लिए डॉक्टर कर रहे हैं सर्वे

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी के प्रभारी गांव-गांव जाकर पूछ रहे हैं टीका लगा या नहीं

रेहटी। जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो, हर व्यक्ति को वैक्सीन लगे, इसकेे लिए डॉक्टरों ने भी गांव-गांव जाकर सर्वे शुरू किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी के प्रभारी डॉ मेहरबान सिंह ने आगे आकर इसकी पहल की है। वे क्षेत्र के गांवों में जाकर लोगों से पूछ रहे हैं कि उन्हें टीका लगा या नहीं।
कोरोना को हराने के लिए इसकी वैक्सीन लगना जरूरी है। जिले में पहला डोज तोे शत-प्रतिशत हो गया हैै, लेकिन दूसरा डोज अब भी कई लोगोें ने नहीं लगवाया है। ज्यादा से ज्यादा लोग दूसरा डोज भी लगवाएं, इसके लिए डॉ. मेहरबान सिंह ने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में जाकर लोगों से पूछना शुरू किया है, ताकि कोेई छूट जाए तोे उसे वैक्सीन लग सके। इसके लिए उन्होंने अपने साथ टीम एवं वैक्सीन केे डोेज भी रखें हैं, ताकि मौकेे पर ही लोगों को ये डोज लगा सकें।
वैक्सीन के दोनो डोज शीघ्र लगाने के निर्देश-
इधर कोविड महामारी की रोकथाम के लिए राज्य शासन द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देश के अनुसार समस्त शासकीय सेवकों को कोविड-19 के दोनों डोज लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। समस्त कार्यालय प्रमुखों को अपने कार्यालय स्टाफ का टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। समस्त स्कूलों, कॉलेजों, होस्टलों में कार्यरत प्राचार्य, शिक्षक, संचालक, स्टाफ तथा अध्ययनरत 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं को कोविड-19 के टीके की दोनों डोज़ लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही स्टाफ, कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं जिनके द्वारा दोनों टीके नहीं लगाए गए हैं, उन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के लिए प्राचार्य, स्कूल संचालक यह सुनिश्चित करें। समस्त मार्केट प्लेस एवं मॉल के दुकानदारों तथा मेलों में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से अपेक्षा की गई है कि वे भी कोविड-19 टीके की दोनों डोज़ लें।