किसान विरोधी है शिवराज सरकार : कमल सिंह पहलवान

जावर। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कमल सिंह पहलवान ने बताया कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस हमेशा खड़ी है। गेहूं के समर्थन मूल्य को बड़ा कार 3000 रुपए करना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष कमल सिंह पहलवान ने गेहूं के समर्थन मूल्य को बढ़ाने की मांग की है। इस पर बीजेपी ने भी निशाना साधा है। पहलवान ने कहा कि प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीदी 3000 रुपए प्रति क्विंटल होना चाहिए। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए गेहूं की सरकारी खरीदी का मूल्य बढ़ाने की जरूरत है। पहलवान ने बताया कि कांग्रेस की सरकार बनी तो बेरोजगारों से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।