जावर। मध्यप्रदेश की करोड़ों महिलाओं को शिवराज सरकार ने एक और बड़ी सौगात देते हुए उनके लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की है। इस योजना में 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलाओं को एक 1 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार यह राशि महिलाओं के खाते में 10 जून से आना शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन 5 मार्च को इस योजना को लागू कर सभी बहनों के चेहरे पर हंसी लाने का काम किया है। इस योजना को लेकर पार्षद वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने वार्ड में घूम कर लाडली बहनों से अपील की है कि सभी बहनें 15 मार्च से 30 अप्रैल का अपने आवेदन अपने नजदीकी कार्यालय में जाकर अपने फॉर्म भरवाएं। 15 तारीख से पूर्व सभी बहने अपनी ईकेवाईसी एवं अपना आधार लिंक करवा कर अपने सभी दस्तावेज पूर्ण कर लें। फॉर्म भरने में काम आने वाले दस्तावेजों में समग्र आईडी, वोटर आईडी, आधार कार्ड, फोटो, बैंक अकाउंट लगेंगे। पार्षद वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने सभी बहनों से अपील की है कि किसी के बहकावे में आने की कोई जरूरत नहीं है।