शीघ्र ही हरियाली में तब्दील होगा प्राचीन जगदीश मंदिर

निर्माण समिति का अध्यक्ष बने तुलसीराम पटेल और चल समारोह अध्यक्ष देवनारायण, आगामी जुलाई के माह में निकाली जाएगी भव्य जगदीश यात्रा, हर ग्राम से आएगी ट्रैक्टर-ट्राली

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के प्राचीन जगदीश मंदिर से भव्य रूप से चल समारोह निकाला जाएगा। इसको लेकर समाज के मंडलोई चंदर सिंह परमार की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर रविवार को चल समारोह समिति के अध्यक्ष के साथ  जगदीश मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष को लेकर लंबे समय तक बैठक में चर्चा की गई।
चर्चा के उपरांत सर्व सम्मति से समाज के पूर्व युवा अध्यक्ष तुलसीराम पटेल को जगदीश मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। इसके अलावा चल समारोह समिति का अध्यक्ष बामूलिया के देव नारायण परमार को सर्व सम्मति से मनोनित किया गया है।
इस मौके पर चल समारोह समिति के अध्यक्ष देव नारायण और निर्माण समिति के अध्यक्ष तुलसीराम पटेल ने बताया कि जगदीश मंदिर टाट बाबा परमार क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। शीघ्र ही इस मंदिर की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा। छावनी स्थित शहर के मध्य में प्राचीन जगदीश मंदिर सालों से क्षेत्र सहित आस-पास के लोगों की आस्था का केन्द्र है। यहां पर हर साल रथ यात्रा सहित अन्य धार्मिक का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है। 1961 में मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ शुरु की थी। परमार समाज के राज गुरु 232 मंदिरों के जीर्णोद्धार व अखिल भारतीय धर्म संघ के अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्री 1008 पंडित काशीप्रसाद कटारे की प्रेरणा से इस मंदिर का जीर्णोद्धार सन 1961 में परमार समाज ने किया था। मंदिर में सौंदर्यीकरण के लिए गत दिनों पौधारोपण सहित अन्य कार्य भी किए जा रहे है। मंदिर की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। इसके पश्चात अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों से कोरोना महामारी का तेजी से संक्रमण होने के कारण कोई भी भव्य कार्यक्रम नहीं हो पाया था, लेकिन इस साल शहर सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों के सभी समाजजन और श्रद्धालु आगामी एक जुलाई को निकाली जाने वाले भव्य जदगीश रथ यात्रा में शामिल होंगे। इस साल ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान पूर्व चल समारोह समिति के अध्यक्ष विष्णु परमार, विजय परमार, मुकेश परमार, महेन्द्र परमार, सुनील परमार सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे।