सीहोर। जिले की कानून व्यवस्था सहित चुनावी तैयारियोें को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी लगातार सक्रिय हैं। वे लगातार थाना क्षेत्रोें का औचक निरीक्षण करके स्थितियां देख रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पिछले दिनों जावर, इछावर सहित मंडी थाने का मध्य रात्रि में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानोें में व्यवस्थाएं देेखीं एवं कई रजिस्टर भी चैक किए। जहां खामियां नजर आई वहां पर उन्हें सुधारने के निर्देेश दिए। एसपी मयंक अवस्थी ने बेेहतर व्यवस्थाओं पर थाने केे स्टॉफ की तारीफ भी की। यहां बता देें कि इस समय जिलेभर में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव कोे लेकर आचार संहिता प्रभावशील है। एसपी मयंक अवस्थी नेे सभी थाना प्रभारियों एवं अन्य अधिकारियोें को निर्देश दिए हैं कि चुनावी आचार संहिता का पालन हर हाल में कराया जाए। हरदिन गाड़ियोें के चैैकिंग प्वाइंट लगाए जाएं, गाड़ियों को चैक किया जाए।
एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर ने किया रेहटी थाने का निरीक्षण-